Accident In CG | हाइवा ने बुलेट सवार को कुचला, मौत

Spread the love

Accident In CG | Highway crushes Bullet rider, death

अंबिकापुर। सरगुजा के बतौली मे बेलगाम हाईवा से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लगातार हो रहे हादसो से सहम गया है।पिछले हफ्ते भर में चार लोंगो की जान सड़क हादसे मे चली गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के बनते ही हादसों का सिलसिला जारी है। बेलगाम हाईवा वाहनों रफ्तार लोगों की जान ले रहा है।

दिन हो या रात तेज रफ्तार मे कोई लगाम नहीं लग रहा है और बतौली के रिहायशी क्षेत्रों में लगातार तेज रफ्तार वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। तेज रफ़्तार वाहन के चपेट में आने से लगातार बतौली के समीप कुनकुरी मे मंगलवार रात 11:30 बजे के समय की यह दूसरी घटना है, जहाँ बुलेट सवार युवक 26 वर्ष रोहित टोप्पो पिता इलिस टोप्पो लकड़ापारा अंबिकापुर व बृजेश पैकरा पिता सुदन पैकरा को रौंदते हुए सीतापुर की ओर हाईवा लेकर चालक फरार हो गया।

इस सड़क हादसा में रोहित टोप्पो के सिर कुचलने जाने से मौके पर मौत हो गई जबकि बृजेश पैकरा गंभीर अवस्था कोमा में जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती किया गया है जो अपनी मौत और जिंदगी के बीच अस्पताल में जूझ रहा है।

दुर्घटना होने के पश्चात घायलों के 112 वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचाया गया। बुलेट क्रमांक सीजी 15 सी वी 2697 मे रोहित और बृजेश सीतापुर से अपने घर अंबिकापुर जा रहे थे जो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बतौली पहुंचने वाले थे कि कुनकुरी में हाईवा अपने चपेट में लेते हुए सीतापुर की ओर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *