Accident In CG | सड़क हादसे में ASI की मौत, अपनी बेटी और आरक्षक के साथ जा रहे थे रायपुर

Spread the love

ASI died in a road accident, was going to Raipur with his daughter and constable

सुकमा। सुकमा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां देर रात सुकमा से रायपुर जा रही एक पुलिस बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार स.उ.नि.(ASI) ओम प्रकाश नरेटी की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रात्रि 1:30 बजे ग्राम सिंगनपुर के पास ये हादसा हुआ है। बोलेरो में सवार स.उ.नि. (ASI) नरेटी अपनी बेटी और आरक्षक के साथ सुकमा से रायपुर जा रहे थे, तभी इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में स.उ.नि.(ASI) ओम प्रकाश नरेटी की मौत हो गई। वहीँ ASI की बेटी और एक आरक्षक के घायल होने की खबर सामने आ रही है। ASI ओमप्रकाश नरेटी थाना चिंतागुफा जिला सुकमा में पदस्थ थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *