February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Accident In CG | 5 साल के बेटे की मौत, स्कूल में एडमिशन कराने जा रही थी माँ

Spread the love

5 year old son dies, mother was going to get admission in school

कबीरधाम। जिले से एक बड़ा दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला और बच्चे को ठोकर मार दी। इस हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रायपुर व जबलपुर नेशनल हाइवे मार्ग की है। महिला अपने 5 वर्षीय बच्चे को स्कूटी में बिठाकर रामकृष्ण स्कूल में एडमिशन कराने के लिए जा रही थी। तभी मां और बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वही, इस समय मां की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया हैं।

इस हादसे के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है। महिला कवर्धा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली है। बताया गया कि मृत बच्चें का नाम पूरब सोनी है, तो वहीं उसकी माँ का नाम इंदु सोनी है। पुलिस मौके पर घटना की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *