Employee dies after being buried in machine, accident at Balco aluminum plant
कोरबा। देश के नौरत्न कंपनियों में से एक छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित बालको एल्युमिनियम संयंत्र में हादसा हो गया है।
इस हादसे में बालको कर्मी अगस राम साहू की एनोड और हाइड्रोलिक जेक मशीन के बीच दबने से मौत हो गई है। मृतक बालको प्लांट के थाइसन कम्पनी में कार्यरत था। मृतक 56 वर्षीय अगस राम साहू जोगियाडेरा दर्री निवासी बताया गया है। हादसे के बाद बालको कर्मी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं। बालको पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।