ACCIDENT | 2 लोगों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, शव के उड़े चीथड़े, NH-30 पर भयानक हादसा
1 min read
कोण्डागांव । NH-30 पर आज एक भयानक हादसा हुआ। हादसा NH-30 के बहीगांव पिपरा चौक पर हुआ। NH-30 पर तेज रफ्तार से जा रही दो बाइक्स में भिड़ंत हो गई। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे को फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर फरसगांव थाने की पुलिस मौजूद है।
कैसे हुआ हादसा
फरसगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार पंकज मंडावी 28 पिता चरण मंडावी दुबे उमर गांव बस्तर निवासी अपने छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने कांकेर जा रहा था। वहीं प्रभु नाग 37 पिता राम लाल निवासी फरसगांव अपने पुत्र चन्द्र प्रकाश के साथ अपने ग्राम सिदावंड केशकाल ब्लाक से वापस आ रहे थे। तभी बहीगांव पिपरा चौक के बाद बने बस स्टॉप के समीप दोनों तेज रफ्तार मोटर साइकलों में आपस मंे जबरदस्त भिड़ंत हुई। दोनों बाइक्स मंे भिड़ंत होने के बाद सड़क से दूर जाकर पड़ीं।
NH-30 पर फैला खून
NH-30 पर दूर तक फैली खून की धार हादसे की भयावहता की गवाही दे रही थी। दोनों ही लाशों के पास की सड़क लहू से लाल दिखाई दे रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शवों का पंचनामा तैयार कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहां पड़ा खून भी पानी से साफ कराया गया। इसके बाद वहां यातायात बहाल हो सका।
2 लोगों की मौके पर ही मौत
वहीं इस हादसे में पंकज मंडावी दुबे उमर गांव बस्तर निवासी एवं प्रभु नाग निवासी फरसगांव की मौके पर मौत हो गई । चन्द्र प्रकाश के पैर और सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फरसगांव थाने की पुलिस ने घायल को फरसगांव अस्पताल भिजवाया। जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तो वहीं दोनों शवों का पंचनामा कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।