नीरज उपाध्याय/केशकाल:- दीपावली की रात एनएच 30 केशकाल नगर में जैन कम्प्यूटर के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि दीपावली की रात तकरीबन 10:30 बजे केशकाल निवासी अल्फाज खान अपनी मोटरसाइकिल में बस स्टैंड से विश्रामपुरी चौक की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उसकी भिड़ंत हो गई । उक्त घटना के दोनों मोटरसाइकिल में सवार युवक अल्फाज खान एवं रघुनाथ को गंभीर चोटें आई हैं।
फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। चोटें अधिक होने के कारण प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
ACCIDENT BREAKING | एनएच 30 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत, 2 घायल
 
			
 
									 
			 
			