ACB Caught Patwari | एसीबी ने 3000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
1 min readACB Caught Patwari ACB caught Patwari red handed taking bribe of Rs 3000
सूरजपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सूरजपुर जिले में पदस्थ एक पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गुरुवार की दोपहर रंगे हाथों पकड़ा है। जमीन का नामांतरण कराने के एवज में पटवारी ने ग्रामीण से 5 हजार रुपए की डिमांड की थी। 2 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था, बाकी के 3 हजार रुपए लेते समय वह सूरजपुर स्टेट बैंक के प्रांगण में पकड़ा गया। पटवारी को रंगे हाथों पकडऩे का जाल एसीबी की टीम ने बिछाया था। एसीबी ने पटवारी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की है।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड स्थित ग्राम गोविंदपुर निवासी सुनील कुमार सिंह 39 वर्ष के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी करीब 2 एकड़ की पैतृक भूमि पिता स्व. दशरथ व माता देवचरनी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।
सुनील ने फौती नामांतरण के लिए हल्का नंबर 2 तेलईमुड़ा के पटवारी रामगोपाल साहू से संपर्क किया तो उसने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की। दोनों के बीच 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इस दौरान सुनील ने उसे 2 हजार रुपए तत्काल दे दिए थे।
बाकी के बचे रिश्वत के पैसे देते समय वह पटवारी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। इस बीच उसने मामले की शिकायत अंबिकापुर एसीबी की टीम से की थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने दोनों के बीच रिश्वत लेन-देन की बात कराई। इसके बाद उसे पकडऩे जाल बिछाया गया।
स्टेट बैंक परिसर में पकड़ा गया पटवारी –
पटवारी ने पीडि़त से कहा था कि जब तक वह 3 हजार रुपए नहीं देगा, वह उसका काम नहीं करेगा। इधर प्लान के अनुसार गुरुवार की दोपहर सूरजपुर के स्टेट बैंक परिसर में पटवारी को रिश्वत के पैसे देने बुलाया गया। एसीबी की टीम भी आस-पास ही मौजूद थी।
इसी बीच सुनील ने जैसे ही पटवारी को 3 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने पटवारी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधन 2018) के तहत कार्रवाई की है।