छत्तीसगढ़ में मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या 4 हुई, मेकाहारा प्रबंधन ने की पुष्टि
1 min readछत्तीसगढ़ में मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या 4 हुई, मेकाहारा प्रबंधन ने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जानकारी के मुताबिक मरीज झारखंड का निवासी है. जिसे सूरजपुर में होम क्वारंटाइन पर रखा गया था. जिसकी रिपोर्ट मेकाहारा में जांच के लिए भेजी गई थी. जहां पर आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेकाहारा प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है. अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
दरअसल, 58 वर्षीय ये मरीज मजदूर है और महाराष्ट्र से पैदल गढ़वा झारखंड जाने के लिए निकला था. राजनांदगांव में इसको रोका गया. यहां पर मजदूर को 14 दिन क्वारंटाइन पर रखा गया था. इसके बाद उसे सूरजपुर के जजावल राहत शिविर भेजा गया था. जजावल में 110 मजदूरों को रखा गया है. मरीज गढ़वा झारखंड का रहने वाला है.
बता दें कि रायपुर एम्स में भर्ती दो और कोरोना मरीजों को आज ही डिस्चार्ज किया गया है. ठीक होने वाले दोनों मरीज कटघोरा के है. जिसमें वह महिला भी शामिल है, जिसकी 22 महीने और 3 साल की बच्ची थी. बच्चों को कई इन्फ़ेक्शन नहीं हुआ. डिस्चार्ज होने के बाद महिला 14 दिन तक होम आइसोलेशन पर रहेंगे. इस दौरान डॉक्टरों की टीम काउंसलिंग करते रहेगी. तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालात स्थिर है. अब एक और पॉजिटिव मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है. नये मरीज को सरगुजा से एम्स रायपुर लाया जा रहा है.