Chhattisgarh: A heartfelt tribute was paid to the martyred soldiers on Police Memorial Day in Chhattisgarh; the Governor and the Chief Minister paid their respects.
रायपुर, 21 अक्टूबर 2025। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर चौथी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना रायपुर के प्रांगण में आयोजित परेड में राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर देश की सुरक्षा में अपने सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों का सम्मान किया।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान हमें कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण की सतत प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने पुलिस के साहस, पराक्रम और त्याग को सराहा और कहा कि उनकी निष्ठा और अनुशासन के कारण ही राज्य में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण संभव हो पाया है। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की वीरता और दृढ़ संकल्प को भी याद किया और कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल कठिन परिस्थितियों के बीच चौबीसों घंटे समाज की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका पराक्रम और परिजन का त्याग हमेशा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों और सुरक्षा बलों की भूमिका की भी सराहना की।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जवानों की अदम्य वीरता और साहस को याद करते हुए कहा कि वे नक्सलवाद से मुकाबला करने के साथ-साथ विकास कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने शहीद परिवारों की सहायता और स्मारिका निर्माण की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, संभाग आयुक्त महादेव कांवरे, आईजी अमरेश मिश्रा, पुलिस जवान और शहीद परिवार उपस्थित थे।