स्टेशनरी दुकान में खास स्कूल की किताबों के लिए पालकों की भीड़
1 min readरायपुर। कोरोना लॉक डाउन में कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है। जिसमें स्टेशनरी दुकानें भी शामिल है। लोधीपारा चौक स्थित स्टेशनरी दुकान पर पालकों की लंबी कतार लगी रही। धूप में पालक फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर कतार में अपनी पारी का इंतजार करते खड़े रहे।
एक बड़े निजी स्कूल की किताबों की खरीदी
पालकों से जानकारी लेने पर पता चला एक बड़ी निजी स्कूल की पुस्तकें इस दुकान पर मिलती है। स्कूल ने पालकों को कापी किताबों की लिस्ट दे रखी है। स्टेशनरी दुकान खुलते ही पालकों की भीड़ लग गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि स्कूल ने खरीदी के लिए समय निर्धारित किया है या नहीं।
स्कूलों की मनमानी आम बात
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार ने स्कूलों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए है। लेकिन इस आपदा के दौर में भी कुछ स्कूल प्रबंधनों को कमाई की लगी है और थोड़ी सी छूट मिलते ही दुकानदारी शुरु हो चुकी है। कोरोना लॉक डाउन के दौरान भी कुछ निजी स्कूलों की मनमानी हमेशा की तरह जारी है।