BREAKING NEWS | 10 किलो का IED बरामद, इलाके में सर्चिंग जारी, सुरनार व टेटम के बीच … SP अभिषेक पल्लव की पुष्टि
1 min read
दंतेवाड़ा । जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। सुरक्षाबलों ने नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए माओवादियों के आईडी बम को बरामद कर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है। यह घटना सुरनार और टेटम के बीच की है।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली ग्रामीणों पर कैंप खुलने का विरोध करने के लिए दबाव बना रहें थे। कल वह (नक्सली) लोग रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन इसमें गांव वाले अपनी संलिप्ति नहीं चाहते थे। अब नक्सलियों को लगा कि जब फोर्स यहां आएगी तो उन्हें IED लगाकर नुकसान पहुंचाना चाहिए। इस बार माओवादियों ने 8 से 10 किलो तक का आईडी लगाया है ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुबह थाने में दी। वे नक्सलियों के आतंक से तंग आ गए हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, जिस पर जवानों ने 10 किलो का आईडी बरामद किया और सुरक्षित निष्क्रिय कर लिया है। वहीं, आस-पास के इलाकों में 5-6 और आईडी बम लगाए जाने की सूचना है जिसकी तलाश जारी है।