November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

बड़ी खबर | कोर्ट में फिर आमने-सामने होंगे निर्भया केस के दोनों वकील सीमा और एपी सिंह, जानिए कौन लड़ेगा किसका केस..!

1 min read
Spread the love

 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश के लोग सड़कों पर उतरकर हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स न्याय की मांग कर रहे हैं। अब यह इत्तेफाक ही है कि निर्भया मामले में जिन दो वकीलों ने केस की पैरवी कोर्ट में की थी वे एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने वाली वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा ने हाथरस कांड की पीड़‍िता का केस लड़ने की बात कही है। वहीं, निर्भया कांड के दोषियों का केस लड़ने वाले वकील एपी सिंह आरोपियों की ओर से केस लड़ेंगें।

बताया जा रहा है, वकील एपी सिंह से हाथरस के आरोपियों के परिजनों ने संपर्क किया है। वकील एपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के परिवार ने उनसे मुकदमा लड़ने की अपील की है। इसके अलावा एपी सिंह ने यह भी कहा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री मानवेंद्र सिंह ने भी उनसे हाथरस मामले में आरोपियों का मुकदमा लड़ने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री मानवेंद्र सिंह ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पैसे इकट्ठा कर वकील एपी सिंह की फीस भरेगी।

इसके अलावा पत्र में कहा गया है, हाथरस कांड के जरिए एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके सवर्ण समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जिससे खासतौर से राजपूत समाज बेहद आहत हुआ है। ऐसे में इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए मुकदमे की पैरवी आरोपी पक्ष की तरफ से एपी सिंह के द्वारा कराने का निर्णय किया गया है। बताया जा रहा है वकील सीमा कुशवाहा को पीड़ित परिवार की ओर से केस लड़ने को नियुक्त किया गया है। सीमा ने वकालतनामा पर सिग्नेचर कर दिया है। सीमा ने बताया कि वह बहुत ही जल्द सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मुकदमे की सुनवाई दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *