MCI GOOD NEWS | अंबिकापुर MEDICAL कॉलेज को एमसीआई प्रवेश की मिली मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने किया TWEET… जानें कितनी सीटों पर
1 min read
अंबिकापुर । लंबे समय से मान्यता के लिए इंतजार कर रहे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज को एमसीआई ने प्रवेश की मान्यता दे दी है। अब यहां 100 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
इससे न सिर्फ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन काफी उत्साहित हैं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में 100 सीट एडमिशन की मान्यता के लिए सभी को बधाई। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सभी को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।@Niharikaspeaks @HealthCgGov pic.twitter.com/VyvBlOj2Qk
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 5, 2020
बता दे कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2016 में की गई थी। लेकिन दो बार जीरो ईयर घोषित किए जाने के बाद भवन की कमी और स्टाफ की कमी के कारण एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की समस्या दूर कर लगातार इसमें सुधार किया जा रहा है। ऐसे में एमसीआई के मानक के अनुरूप सुविधाओं का विस्तार होने और लगातार इसमें सुधार होने पर एमसीआई की टीम ने प्रवेश को लेकर अनुमति दी है।