गुस्से में CM भुपेश बघेल | प्रियंका गांधी को पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा रोके जानें पर भड़के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, योगी सरकार से TWEET कर पूछा सवाल…!
1 min read
रायपुर । उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को शनिवार को यूपी पुलिस ने रोक दिया था। इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी सामने आई थी। इस घटना को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने पूछा है कि क्या यूपी प्रशासन के पास महिला पुलिसकर्मी नहीं थी?
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या उत्तरप्रदेश प्रशासन के पास कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी? प्रियंका गांधी जी को इस तरह पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा रोकना बेहद आपत्तिजनक एवं निंदनीय है। महिला आयोग को इस विषय में संज्ञान लेकर तुरंत जांच करनी चाहिए।
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। मंगलवार को सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार को तड़के उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में ही अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया। बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’’ अंतिम संस्कार किया गया।
क्या उत्तरप्रदेश प्रशासन के पास कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी?
प्रियंका गांधी जी को इस तरह पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा रोकना बेहद आपत्तिजनक एवं निंदनीय है।@NCWIndia को इस विषय में संज्ञान लेकर तुरंत जांच करनी चाहिए। pic.twitter.com/ZQNZIXpZsp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 3, 2020