फिर LOCKDOWN | छत्तीसगढ़ के इस शहर में बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने इस वजह से लिया निर्णय, जानें से पहले जान ले वहां का पूरा हाल…!
1 min read
सूरजपुर । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रामानुजनगर विकासखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए 02 अक्टूबर से अनलाॅक किये गये जिले के आदेश में रामानुजनगर को पृथक रखा है, एवं रामानुजनगर के लिए अलग से आदेश जारी करते हुए कंटेनमेंट जोन की अवधि 11 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कलेक्टर को लेख करते हुए बताया गया कि रामानुजनगर ब्लाक में निरंतर कोविड-19 के धनात्मक मरीज पाये जा रहे हैं। अब तक विकासखण्ड-रामानुजनगर में 265 धनात्मक मरीज पाये गये हैं तथा पिछले 05 दिनों में विकासखण्ड-रामानुजनगर में 74 धनात्मक केस पाये गये हैं। रामानुजनगर ब्लाक में भविष्य में और भी कोविड-19 धनात्मक मरीज पाये जाने की संभावना है। जिस कारण कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रामानुजनगर ब्लाक को कंटेनमेंट जोन घोषित करने हेतु प्रस्तावित किया गया है।