ROAD ACCIDENT | 4 विद्युतकर्मियों की मौत, हाथी को करंट से बचाने निकले थे पर हुआ बड़ा हादसा, इस तरह हुआ भीषण हादसा… तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली

रायगढ़ । खरसिया-धरमजयगढ़ रोड में एक सड़क हादसे में चार विद्युतकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में बिजली विभाग में पदस्थ दो जेई सहित चालक व सहायक लाइन मेन शामिल है।
बता दे को घटना देर रात छाल रोड में भालूनारा के पास हुई। बताया जाता है कि हाथी प्रभावित इलाको में शासन के निर्देश पर अवैध हुकिंग पर कार्रवाई चल रही थी।
बिजली कर्मचारी लाइन डिस्कनेक्शन की कार्रवाई कर विभाग की पिकअप मे लौट रहे थे। इसी दौरान भालूनारा के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप सड़क से उतरकर पलटते हुए खेत में जा गिरी। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया।
डम्पर चालक हुआ फरार
आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायल को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक चौथे कर्मचारी की भी मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर सीजी 04 एमएफ 4989 को छोड़कर फरार हो गया है।
मृतकों के नाम
घटना में मृत कर्मचारियों में जेई सुशील सिदार, जेई कंवल एक्का, सहायक लाइन मेन राजेन्द्र सिदार, चालक भार्गव वैष्णव शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस आरोपी चालक की पतासाजी में जुट गई है।