SUICIDE | एक और अभिनेता ने की आत्महत्या, परिजनों ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल… सोने से पहले
1 min read
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच अभी चल ही रही है कि एक और अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मौत की ख़बर मुंबई से आ रही है। बिहार के एक और नवोदित कलाकार का शव कमरे की छत के पंखे से लटकता हुआ मिला है। मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आरम्भिक जांच में अक्षत की मौत की वजह आत्महत्या बतायी गयी है।
हालांकि परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। 26 साल के टीवी एक्टर अक्षत उत्कर्ष का मृत शरीर रविवार की रात मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला था। अम्बोली पुलिस के अनुसार, अक्षत काम ना होने की वजह से डिप्रेशन का शिकार थे, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड का रास्ता चुना। हालांकि, अक्षत के परिवार ने डिप्रेशन की बातों का विरोध किया और दावा किया कि एक्टर की हत्या हुई है। मुंबई पुलिस के हवाले से एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि अक्षत ने अंधेरी इलाक़े में स्थित अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी। केस दर्ज़ कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी गयी।
मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे अक्षत उत्कर्ष
ऐक्टर अक्षत उत्कर्ष बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे। अक्षत की मौत पर उनके मामा रंजीत सिंह ने बताया कि रविवार रात में उन्होंने अपने पिता से बात की थी। उस समय तक सब ठीक था। इसके बाद देर रात अक्षत के मौत की खबर परिजनों को मिली। आखिर फोन कॉल के बाद ऐसा क्या हुआ ये बड़ा सवाल है।
परिजनों ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल
अक्षत के मामा ने मुंबई पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। दूसरी ओर पुलिस ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इस बीच अक्षत की बॉडी मुंबई से पटना पहुंच चुकी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अक्षत अपनी एक महिला मित्र के साथ अंधेरी आरटीओ के पास एक सोसाइटी में रहते थे। अक्षत की मित्र के स्टेटमेंट के अनुसार, रविवार शाम तक उनका व्यवहार सामान्य था। उन्होंने सामान्य रूप से बातचीत की और सोने से पहले साथ में खाना खाया।
मीडिया की रिपोर्ट में अम्बोली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सोमेश्वर कांथे के हवाले से बताया गया कि एक्सीडेंटल मौत की रिपोर्ट दर्ज़ करके मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी गयी है। आरम्भिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। घटना रविवार रात 10 से 11.30 बजे के बीच की है। दोस्तों से पूछताछ में सामने आया कि अक्षत लॉकडाउन में काम ना होने की वजह से परेशान थे और उन्हें दोस्तों और परिवार से उधार मांगकर गुज़ारा करना पड़ रहा था।