PARLIAMENT : राज्यसभा के सभापति की कार्रवाई, हंगामा करने वाले 8 सांसद निलंबित
1 min read
नई दिल्ली । संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है। राज्यसभा में आज विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की है। हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं।
कल की घटना पर सभापति ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका, माइक को तोड़ दिया। रूल बुक को फेंका गया। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं, उपसभापति को धमकी दी गई। उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।