RAIPUR NEWS | 1 करोड़ के सोने के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, राजधानी पुलिस की बड़ी सफलता, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी, ज्वेलरी बनाकर खपाने वाले थे सोना…
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक करोड़ से अधिक का सोना पुलिस ने पकड़ा है। यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
दरअसल, पूरा मामला तेलीबांधा का है, जहां 1 करोड़ के सोने के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर से सूचना प्राप्त करने के बाद की। उन्हें मालूम चला था कि एक कार में सोना सप्लाई किया जा रहा है, जिसके बाद तेलीबांधा टीआई रमाकांत साहू ने तत्परता से कार्यवाही की और वीआईपी रोड में कार रुकवा कर उसकी तलाशी की गई, जिसमें 2 किलो सोना बरामद किया गया। वही, इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है, जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह सोना कोलकाता से लाया गया था और रायपुर में ज्वेलरी बनाकर बेचने की योजना चल रही थी। पुलिस ने आरोपी अशोक बेरा के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।