RAIPUR | CORONA के इन मरीजों पर अब सीधे होगी FIR, राजधानी में हो रही ऐसी हरकत है वजह, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश… इन लोगों को सबक सिखाएगी प्रशासन
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना खौफनाक रफ्तार में बढ़ रही है और मौत के डरावने आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। लेकिन बावजूद कई कोरोना मरीज इस बीमारी को मजाक बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसे मस्तीबाज कोरोना मरीजों को प्रशासन सबक सीखाने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि ऐसे कोरोना मरीज जो टेस्ट कराने के वक्त गलत मोबाइल नंबर दे रहे हैं या फिर जो मरीज पॉजेटिव आने के बाद अपना मोबाइल बंद कर गायब हो जा रहे हैं, उन मरीजों के खिलाफ सीधे FIR की जाये।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर परेशान थे कि उन्हें कई मरीजों का पता नहीं मिल रहा है और जो मोबाइल नंबर दिया गया है, वो या गलत है या फिर बंद है। ऐसे में ना तो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा पा रहा था और ना ही उनके प्राइमिरी कांटेक्ट्स को ही तलाशा जा पा रहा था। राजधानी में ऐसे मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के बढ़ने की एक बड़ी वजह ये भी सामने आ रही थी।
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि इस महामारी के दौरान मोबाइल स्वीच आफ कर लेना या गलत पता देना, गंभीर आपराधिक कृत्य है। हालांकि FIR में क्या धाराएं लगेगी, इसके लिए SSP को अधिकृत किया गया है। इधर इस मामले पर SSP अजय यादव ने कहा है कि “ऐसी शिकायतों पर पुलिस प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करेगी, साथ ही महामारी एक्ट के तहत भी इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, हालांकि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस बीमारी से निपटने में अपना सहयोग दें और कोई भी ऐसा कृत्य ना करें, जिसकी वजह से दूसरों की जान को खतरा हो या फिर विभाग के कामकाज में अड़चनें आये”