RAIPUR (भीषण सड़क हादसा) : 7 मजदूरों की मौत, अर्धरात्रि नींद में गवाई सभी ने जान, 20 से अधिक मजदूर घायल… रूह कपाने वाला मंजर
1 min read
रायपुर । राजधानी के मंदिर हसौद इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। चपेट में आने से मौके पर ही 7 मजदूरों की मौत और 20 ज्यादा मजदूर घायल हो गए। घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह शनिवार करीब 5.30 बजे यह हादसा हुआ है। बस मजदूरों को लेकर ओड़िसा से गुजरात जा रही थी। हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबित, अनलॉक 4 के बाद 30-40 मजदूर रोजी रोटी के लिए सवार होकर सभी सूरत से आई बस में बैठकर ओड़िसा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे। वही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के एक तरफ से परखच्चे उड़ गए और वो यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।