दुःखद | CORONA संक्रमण से ‘आज तक’ सीनियर रिपोर्टर नीलांशु शुक्ला का निधन, परिवार में टूटा दुखों का पहाड़, तमाम पत्रकारों ने दुख जताते हुए दी श्रद्धांजलि
1 min read
लखनऊ । कोरोना से मौत के भयावह आंकड़े आ रहे हैं। दुखद ये है कि कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे पत्रकार अब इस वायरस की वजह से दम तोड़ रहे हैं। अब तक एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों की इस वायरस की वजह से मौत हो गयी है। अब लखनऊ में ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप के सीनियर रिपोर्टर नीलांशु शुक्ला की कोरोना से मौत हो गई है। वह, महज 30 साल के थे और ‘आजतक’ चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
बताया जाता है कि इस महामारी के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने पिछले दिनों अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया था। कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने पर उन्हें कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। नीलांशु शुक्ला के निधन पर तमाम पत्रकारों ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Unfortunately i have tested positive positive for COVID-19
I am asymptomatic and have been advised home isolation
Those who came in contact with me kindly get tested and follow all the necessary guidelines #FightAgainstCorona— NEELANSHU SHUKLA (@neelanshu512) August 20, 2020
इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने नीलांशु की मौत की खबर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
Shattered with the demise of our dear colleague and India Today’s Lucknow correspondent @neelanshu512 A terrible bout of Covid claimed the life of this intrepid 30 year old reporter. The entire team is plagued with grief. May God give strength to his family and friends. Om Shanti
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) September 1, 2020