छत्तीसगढ़ बस संचालन पर फैसला | 5 महीने से खड़ी बसें आज से फर्राटा भरेंगी सड़कों पर, 10 से 15 फीसदी बसों का परिचालन शुरू.. इस मीटिंग में लिया गया निर्णय
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में 5 महीने से खड़ी बसें बुधवार से अलग-अलग रूटों पर रफ्तार के साथ फर्राटा भरती नजर आएंगी। अभी 10 से 15 फीसदी बसों का परिचालन शुरू होगा। छत्तीसगढ़ बस एसोसियेशन के मालिकों की मंगलवार को कांकेर रोडवेज एसोसियेशन के दफ्तर में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। नगर निगम के सभापति एवं छत्तीसगढ़ बस ओनर्स एसोसियेशन के संरक्षक प्रमोद दुबे, कांकेर रोडवेज के नवशरण सिंह गरचा, रॉयल ट्रैवल्स के सैयद अनवर अली, दुबे ट्रैवल्स के भावेश दुबे, महिंद्रा ट्रैवल्स के सूर्यकांत शुक्ला सहित प्रमुख बस संचालकों ने एक बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति बसों के 5 माह का टैक्स माफ किए जाने एवं बस संचालकों को आई फार्म एवं के फार्म के संबंध में निर्णय लिए जाने के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रदेश में बुधवार से बस संचालन का निर्णय लिया गया। संरक्षक प्रमोद दुबे ने बताया, शुरुआत में 10 से 15 फीसदी बसों का परिचालन करंगे। जहां जितनी बस की आवश्यकता होगी, वहां उतनी बसें चलाई जाएंगी। दुबे ने टोल टैक्स में दोगुनी राशि वसूले जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा, इससे निजात दिलाने बस आपरेटर एकजुट हैं।