कोरोना अब छत्तीसगढ़ में चरम पर, राजधानी रायपुर में आज फिर मिले 500 से ऊपर मरीज, प्रदेश में एक्टिव आंकड़ा 13 हजार पार, 7 मौतें
1 min readकोरोना अब छत्तीसगढ़ में चरम पर, राजधानी रायपुर में आज फिर मिले 500 से ऊपर मरीज, प्रदेश में एक्टिव आंकड़ा 13 हजार पार, 7 मौतें
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1115 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 7 लोगों की मौत की खबर है। रायपुर में 500 से ऊपर मरीज मिले। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 289 है।
आज रायपुर में 518, बिलासपुर में 102, राजनांदगांव में 82, दुर्ग में 72, सरगुजा में 58, जांजगीर चाम्पा में 42, सूरजपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, रायगढ़ में 33, कवर्धा में 24, गरियाबंद व जशपुर में 13-13, बेमेतरा धमतरी महासमुन्द व कोरबा में 12-12, नारायणपुर में 11, बालोद में 10, मुंगेली व बलरामपुर में 4-4, कोरिया वं दंतेवाड़ा में 3-3, बीजापुर व अन्य राज्य से 2-2, कोंडागांव व कांकेर में 1-1 मरीज मिले।
हर्षित नगर रायपुर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध को एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की दशा में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर 29 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था। आज इनकी मौत हो गई।
कुम्हारपारा रायपुर निवासी 45 वर्षीय महिला जो पूर्व से डायबीटिज एवं उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं को एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की स्थिति में 28 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 30 अगस्त को इनकी मौत हो गई।
चंगोराभाठा अयोध्या नगर रायपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष को ब्रेथलेसनेस एवं बुखार की हालत में 26 अगस्त को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 29 अगस्त को इनकी मौत हो गई।
तिरंगा चौक कुशालपुर रायपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष को ब्रेथलेसनेस की स्थिति में 25 अगस्त को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई थी। आज सुबह इनकी मौत हो गई।
ताज नगर पंडरी रायपुर निवासी 41 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव न्यूमोनिया की स्थिति में 25 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उनकी मौत हो गई।
बिलासपुर निवासी 59 वर्षीय पुरुष जो कि पूर्व से डायबीटिज व उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे को बुखार व ब्रेथलेसनेस की स्थिति में 26 अगस्त को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। आज सुबह इनकी मौत हो गई।
पावर हाउस भिलाई निवासी 85 वर्षीय वृद्ध को एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस तथा बुखार की दशा में 24 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। कोरोना पॉजिटिव इन मरीज की आज सुबह मौत हो गई।