RAIPUR | JEE-NEET की तैयारियां प्रारंभ, कर्मचारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण, सेंटरों में सेनेटाइज की प्रक्रिया भी शुरू, इस बार EXAM सेंटर के बाहर तलाशी का तरीका होगा अलग…!
1 min read
रायपुर । तमाम तरह के विरोध और प्रदर्शनाें के बीच प्रदेश में JEE और NEET की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑनलाइन बैठक भी इस संदर्भ में ली गई थी। JEE 1 से 6 सितंबर के मध्य होनी है और NEET का आयोजन 13 को होगा। परीक्षाओं के लिए कुछ दिन ही शेष हैं। ऐसे में अभी से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिन स्कूलों में सेंटर बनाए गए हैं, वहां सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी केंद्रों को परीक्षा के पहले और बाद में दो बार सेनेटाइज किया जाएगा। JEE के लिए प्रदेश में तीन केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर के सरोना स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में यह परीक्षा होगी। विभिन्न पालियों में यह परीक्षा होगी, इसलिए छात्रों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग एक सेंटर होने के बाद भी रखी जा सकेगी। दूसरी ओर नीट के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 31 हजार छात्र नीट की परीक्षा दिलाएंगे। यह संख्या बीते वर्ष से 2 हजार अधिक है। इसके लिए अधिक कक्ष वाले बड़े स्कूलों का चयन किया गया है।
कर्मचारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले सेनेटाइजेशन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। प्रवेशपत्र के साथ ही सेनेटाइजर भी रखना होगा। परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को 20-20 मिनट के स्लॉट दिए गए हैं। हर एक परीक्षा के बाद दूसरी पाली की परीक्षा के लिए हर कंप्यूटर को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए तैनात किए जा रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग 8.58 लाख छात्रों ने JEE (मेन) के लिए पंजीकरण किया है। इस परीक्षा में निगरानी के लिए 1.14 लाख पर्यवेक्षकों को लगाया जा रहा है।
हाईटेक तरीके से होगी जांच
एक कक्ष में सिर्फ 12 छात्रों को बैठाने अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। इस साल न सिर्फ सिटिंग अरेंजमेंट अलग होगा, बल्कि एग्जाम सेंटर के बाहर तलाशी का तरीका भी एकदम अलग होगा। इस बार हाइटेक ढंग से टच फ्री चेकिंग की जाएगी। यही नहीं सेंटर पर ही आरोग्य सेतु ऐप के जरिये स्टेटस वेरिफिकेशन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में इस तरह से तलाशी होगी जिसमें बिना छुए भी ये पता लगाया जा सके कि उम्मीदवार ने किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कागज का टुकड़ा अपने पास न रखा हो।