BIG BREAKING | 23 विधायक CORONA पॉजिटिव, खबर से हर तरफ मचा हड़कंप, मुख्यमंत्री ने कहा – अगर ऐसा राज्य के विधायकों और मंत्रियों के साथ हो रहा तो…!
1 min read
चंडीगढ़ । देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इस संक्रमण का शिकार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विधायक भी हो रहे हैं। पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायकों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल के विधायकों की संख्या अधिक बताई जा रही है।
बता दे कि 28 अगस्त को पंजाब में एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इसके लिए विधायकों और मंत्रियों का भी कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। कुल 117 विधायकों के कोरोना परीक्षण में 23 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संख्या में विधायकों का संक्रमित मिलना चिंता का विषय बन गया है।
जिन विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें कुछ तो घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं और कुछ विधायक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके विधायकों में पूर्व हॉकी ओलंपियन परगट सिंह जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक, गुरप्रताप वडाला नकोदर से विधायक, शिरोमणि अकाली दल के सदस्य, राजपुरा के कांग्रेस विधायक और घनौर हरदयाल सिंह कंबोज और मदन लाल जलालपुर, सांचौर हरिंदर पाल चंदूमाजरा, आप विधायक कुलवंत सिंह इसी के साथ उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कई विधायकों की रिपोर्ट आना बाकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा- वास्तविक स्थिति खतरनाक
पंजाब सरकार 28 अगस्त को होने वाले एक दिन के विशेष विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट करवा रही है। कुल 117 विधायकों में 23 विधायक अब तक कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी मुख्यमंत्रियों की बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी विधायकों से कोरोना की रिपोर्ट के लिए कहा गया है, ताकि जो निगेटिव हों वे विधानसभा के सत्र में भाग ले सकें। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर ऐसा राज्य के विधायकों और मंत्रियों के साथ हो रहा है, तो कोई भी समझ सकता है कि वास्तविक स्थिति कितनी खतरनाक है।’