CORONA हद से पार | सावधान RAIPUR, 1287 नए मरीजों के साथ कोरोना ब्लास्ट, राजधानी की स्थिति सबसे ख़राब, आज का आंकड़ा तो सोच से भी पार…!
1 min read
रायपुर । प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पहले से और तेज हो गई है। संक्रमण के मामले अब डराने वाली स्थिति में पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति हॉट स्पाट बने रायपुर में है। आज प्रदेश में 1287 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें रायपुर जिले से 455 मरीज शामिल हैं। वहीं 308 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। आज प्रदेश में 15 मरीजों की मौत हुई है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 23,341 मरीज मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्य़ा 9388 है। वहीं, 13,732 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज 15 मौतों के साथ प्रदेश में अब तक 221 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
24 घंटो में मरीजों की संख्या :-
रायपुर से 455, रायगढ़ से 120, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 36, बालोद से 4, कोरबा से 10, धमतरी से 26, महासमुंद से 38, नारायणपुर से 16, कोंडगांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद से 5, जांजगीर से 5, अन्य राज्य से 5 मरीज मिले हैं।
राज्य में आज कुल 1,145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 308 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9,249 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ol4RqSNW1m
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 25, 2020
Today 142 new #COVID19 cases reported, total positive cases today is 1,287.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/PWhhFbgFIl
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 25, 2020