November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

BILASPUR (एक दिन 2 हादसा) | 12 साल का बच्चा तालाब में डूबा, आत्महत्या के लिए नदी में कूदा युवक, दोनों की तलाश जारी…!

1 min read
Spread the love

 

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 12 घंटे के दौरान दो घटनाएं हो गईं। देर रात सरकंडा क्षेत्र में इंदिरा सेतु से एक युवक अरपा नदी में कूद गया। वहीं, दूसरी घटना चकरभाठा क्षेत्र की है। यहां 12 साल का बच्चा तालाब में डूब गया। दोनों की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है। अभी तक पता नहीं चल सका है।

बता दे कि सरकंडा क्षेत्र के खमतराई निवासी दीपक साहू (22) का सोमवार रात किसी बात को लेकर परिजन से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद दीपक ने परिजन को कॉल किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। वह चाहे तो इंदिरा सेतु पर आ जाएं। इस पर घबराए परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात काफी होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में मंगलवार सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की गई।

बताया जा रहा है कि परिजन जैसे ही पुल के पास पहुंचे युवक ने उन्हें देखते ही नदी में छलांग लगा दी। इस पर परिजन ने घबराकर पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात काफी होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में मंगलवार सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की गई।

वही, दूसरी ओर चकरभाठा के ग्राम रहंगी निवासी गोपल उर्फ कल्लू श्रीवास (12) पिता इतवारी श्रीवास रोज अपनी दादी के साथ नहाने जाता था। सोमवार को वह अकेला ही चला गया और तालाब में नहाने लगा। इसी दौरान वह नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी देर बीतने के बाद भी जब गोपल नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश शुरू की।

परिजन को तालाब के किनारे ही बच्चे का कपड़ा मिला है। चकरभाठा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पानी के अंदर खोजबीन की। तालाब बड़ा है और पानी भरा हुआ है। 5 घंटे तक आॅपरेशन चला, पर बालक नहीं मिला। इसके बाद गोताखोर और पुलिस लौट गई। मंगलवार को फिर तलाश शुरू की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *