राजीव गांधी जी की जयंती पर वृक्षारोपण कर युवा कांग्रेस ने किया “पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ” अभियान की शुरुआत
1 min readराजीव गांधी जी की जयंती पर वृक्षारोपण कर युवा कांग्रेस ने किया “पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ” अभियान की शुरुआत
1 लाख से अधिक वृक्षारोपण और पौधे बांटने का लक्ष्य: कोको पाढ़ी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री , युवाओ के सपनो का देश बनाने वाले स्व राजीव गांधी जी की जयंती (20 अगस्त) को प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास, छग प्रभारी संतोष कोलकुंडा , एकता ठाकुर , छग प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देश पर युवा कांग्रेस द्वारा यादगार बनाने का प्रयास करते हुए प्रदेश भर में 1 लाख से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य लिया है। इस दौरान पौधे वृक्षरोपित किये जायेंगे साथ ही बांटने का भी लक्ष्य है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन जिला, विधानसभा और पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। कोको पाढ़ी ने कहा कि आज जब केंद्र सरकार EIA जैसे पर्यावरण विरोधी काम कर रही है तो युवा कांग्रेस द्वारा युवाओ के सपनो का देश बनाने वाले राजीव गाँधी जी को याद करने का इससे बेहतर तरीका नही हो सकता था । हम उनके सपनों के भारत को हरिहर करने का लक्ष्य ले और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करे साथ ही लोगो को प्रोत्साहित भी करे।
छग युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा आज हर जिले ,विधानसभा और पंचायत स्तर पर वृक्षरोपण किया गया साथ ही पौधे वितरीत भी किये गए।
रायपुर में छग युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में 3 स्थानों पर आयोजन किये गए
1: सुबह 11:00 बजे टर्निंग प्वाइंट चौक शंकर नगर में पौधा वितरण।
2: दोपहर 12:30 बजे प्रियदर्शनी नगर गार्डन में वृक्षारोपण ।
3: दोपहर 2:30 बजे राजीव गांधी स्मृति वन में वृक्षारोपण जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कावासी लखमा, डॉ शिव कुमार डेहरिया , विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, एजाज़ ढेबर, विकास उपाध्याय , किरणमयी नायक सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहें।
आज दिन भर कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, प्रभारी महामंत्री अशरफ हुसैन, मिलिंद गौतम, आकाशदीप शर्मा, राजेश स्वामी, आशीष अवस्थी, भास्कर दुबे, चीनु पांडे, मो सिद्दीक, अंकिता दुबे, फहीम, अभिजीत तिवारी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।