CHHATTISGARH | केंद्र का अनुमान प्रदेश में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 होगी, अब स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर किया TWEET
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार कोरोना का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। खासकर राजधानी रायपुर में हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। अगस्त का महीना लग चुका है और इसे लेकर केंद्र सरकार में छत्तीसगढ़ के लिए एक अनुमानित आंकड़ा बताया है, जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर लोगों से अपील कुछ इस तरह से की।
उन्होंने कहा कि कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है, वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।
कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है, वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 14, 2020