CORONAVIRUS UPDATE | RAIPUR 73 तो प्रदेश में 313 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, मौत का ग्राफ बढ़ रहा, कुछ डिस्चार्ज भी हुए.. जिलेवार आंकड़ा
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज कोरोना के 313 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 73 मरीज रायपुर जिले के ही हैं। वहीं 222 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। प्रदेश में आज 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 12938 हो गयी है। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 3595 है। वहीं अब तक 9239 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकि आज 5 मौतों के साथ कुल 104 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज हुई 5 मौत, प्रदेश में कुल मौतों का आकड़ा 104
इन जिलों से मिले इतने मरीज
रायपुर से 73 , दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोंडगांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर से 11, जांजगीर से 11, बेमेतरा से 11, कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर से 7, सुकमा से 7, महासमुंद से 5, सूरजपुर से 5, बीजापुर से 5 मरीज मिले हैं।
राज्य में 313 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 222 मरीज़ आज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3595 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/Bt6S0Ecj6U— Health Department CG (@HealthCgGov) August 11, 2020