UNLOCK CHHATTISGARH | जिम- व्यामशाला, गुपचुप-चाट के ठेले खोलने के लिए मिली छूट, कलेक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन… पढ़े यहां
1 min read
रायपुर । कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में 6 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया था। आज लॉकडाउन का आखिरी दिन है, कल से पूरे प्रदेश में दुकानें और बाजार खुलेंगी। इस संबंध में रायपुर जिला कलेक्टर एस भारतीदासन ने निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार यहां फल, सब्जी और मटन की दुकानें सुबह 6 से 12 बजे तक खुलेंगी।
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक 3 की गाइडलाइन के अनुसार जिम, व्यायाम शाला और योग संस्थानों को भी सुबह 6 से शाम 8 बजे तक की छूट दी गई है। जबकि गुपचुप, चाट समोसे सहित सभी ठेले व्यापारियों को सुबह 10 से रात 9 बजे तक की छूट दी गई है। जबकि होम डिलीवरी के लिए एक घंटे का एक्सट्रा समय दिया गया है।