April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

कवर्धा एक्सीडेंट | शराब से भरी ट्रक पलटी, बिखरी बोतल देख लोगों में मची लूट, VIDEO हो रहा वायरल, देखें आप भी

Spread the love

 

कवर्धा । रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे की यह घटना गुरुवार सुबह की है। कवर्धा के कुई में स्थित शराब की दुकान के लिए रायपुर से ट्रक में स्टॉक भरकर भेजा जा रहा था।

रास्ते में रायपुर-जबलपुर हाईवे पर रानी सागर गांव के पास ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। इसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा पलटा। हादसे के बाद लोगों ने शराब की बोतलें बिखरी देखी तो लूट मच गई। लोग ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब की बोतलें लूटकर भागते रहे।

मौके पर पहुंची पुलिस डंडा मार कर लोगों को रोकती रही, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। जब डंडा मारने के बाद भी लोग नहीं रुके तो सिपाहियों ने उनके मोबाइल से वीडियो बनाने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है ट्रक में 250 पेटी शराब थी।

https://youtu.be/ZT7nnklVj24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *