दिल्ली: केजरीवाल बोले- हमारे मेनिफेस्टो में रहेगा पूर्ण राज्य का मुद्दा
1 min read◆हमारे मेनिफेस्टो में पूर्ण राज्य का मुद्दा रहेगा-केजरीवाल
◆केजरीवाल छात्रों से मुफ्त बस यात्रा का भी कर चुके हैं वादा
◆देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारी में जुटी हैं।राज्य के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हमारे मेनिफेस्टो में पूर्ण राज्य का मुद्दा रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता केंद्र सरकार से अपील करेगी कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाया जाए।
◆दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा का भी वादा कर चुके हैं।उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि वह 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को शहर में मुफ्त सार्वजनिक परिवहन की तर्ज पर ऐसा करेंगे।
◆वसुंधरा एंक्लेव की एक टाउनहाल बैठक के दौरान केजरीवाल ने कहा, “हम सत्ता में वापसी करते हैं तो छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी।” दर्शकों में से एक के पूछे जाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के पास पर्याप्त फंड है, जिससे छात्रों की बस यात्रा को मुफ्त किया जा सके।
◆अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दूसरे राज्य के एक मुख्यमंत्री ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए विमान खरीदा, जैसे हम कार खरीदते हैं। सरकार ने उसकी कीमत 190 करोड़ चुकाई। हमने महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किया। इसलिए मैं अपने लिए एक विमान नहीं खरीद सका, लेकिन महिलाओं की दिल्ली में मुफ्त यात्रा सुनिश्चित की।” केजरीवाल ने 29 अक्टूबर 2019 को डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की घोषणा की थी।