RAIPUR : मीडियाकर्मी पर हमले के बाद पुलिस का एक्शन, 40 सदस्यों की टीम गठित, जानें पूरा मामला
1 min read
रायपुर। राजधानी रायपुर में कल देर रात मीडियाकर्मी पर हुए हमले पर रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
आपको बता दें कि कल देर रात एक सांध्य दैनिक अखबार के मैनेजर को मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकात्म परिसर के सामने प्रेस कंपलेक्स के नीचे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला किया था जिसके बाद उनके उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसएसपी अजय यादव से मामले में त्वरित एक्शन लेने के निर्देश दिए थे जिसके बाद एसपी रायपुर में 40 सदस्य टीम का गठन किया जिसमें सैकड़ो नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी सहित साइबर सेल की टीम मौजूद है जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण कर एक मजबूत नतीजे पर पहुंचे हैं। हालांकि इसका खुलासा पुलिस ने अब तक नही किया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।