मौसम : विशेषज्ञों का अनुमान, कुछ घंटों इन राज्यों में होगा परिवर्तन, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
1 min read
रायपुर । जुलाई महीने में बिहार में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। वहीं दूसरी ओर देश के अन्य राज्य बारिश के तरस रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगस्त महीने में देश के सभी राज्यों में रिकार्ड बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक अगस्त को देश के नौ राज्यों के 160 शहरों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के आलवा उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड़ महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
छत्तीसगढ़ की मौसम की बात करें तो प्रदेश में एक जून से अब तक राज्य में 545.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाये गये राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार यह रिकार्ड दर्ज हुआ है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ गई है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे बाद बारिश होने की उम्मीद है।