CHHATTISGARH |लॉक डाउन पर फेंक न्यूज़| : 31 अगस्त तक LOCKDOWN बढ़ने आदेश FAKE, सचिव कमलप्रीत के नाम का गलत इस्तेमाल

रायपुर । व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी यह एक शब्द आजकल काफी पढ़ने और सुनने आ रहा है लेकिन अगर 30 जुलाई की शाम से एक मैसज की बात पर गौर करें जो प्रदेश के अधिकांश मोबाइल यूजर के पास पहुंचा, जिसमें ये लिखा था कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत अन्य शहरी इलाकों में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। हद तो तब ही गई जब बाकायदा इस मैसेज के साथ छत्तीसगढ़ शासन का हिंदी और अंग्रेज़ी में टाईप किया हुआ पत्र अटैच मिला।
जब इस मैसज की पड़ताल की तो पाया कि यह पत्र लॉकडाउन 3 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जो गाइड लाइन आई थी जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के लिए जारी किया था को फोटोशॉप में तारीख को एडिट कर 30 जुलाई कर दिया गया है। पत्र क्रमांक 3 में unlock 3 के डिटेल हैं। राजधानी रायपुर की बात करें तो लगभग हर स्मार्ट फोन रखने वाले व्यक्ति के पास ये मैसज व्हाट्सएप में पहुंचा। बहरहाल, कई सजग लोगों ने अपने हिसाब से इस फेक मैसज की पुष्टि भी की लेकिन इस अफवाह से भरे मैसेज अभियान पर शासन को ध्यान देने की जरूरत है कहीं ये सोची समझीं साजिश तो नहीं ??
सचिव कमलप्रीत के नाम का गलत इस्तेमाल
वायरल हुई झूठे मैसेज में यह लिखा ही कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि को अब 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिलों में कोरोना संक्रमण वाले इलाकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेंगे। लिए गए निर्णयों की सचिव कमलप्रीत ने आदेश जारी किया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जहां कारोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उसकी रोकथाम को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 6 अगस्त से बढ़ाकर 31अगस्त तक करने का निर्णय लिया है। जिन इलाकों में संक्रमण की स्थिति अधिक है वहां लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।