Coronavirus Treatment : 7 निजी अस्पतालों में होगा CORONA का इलाज, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश, वहन करना होगा ख़र्च
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने 7 निजी अस्पतालों में कोविड—19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या की सीमा निर्धारित कर दी है। शासन ने पत्र द्वारा निजी अस्पतालों से कहा कि कोविड—19 संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती न कर शासकीय अस्पतालों मे रिफर किया जा रहा है, जो प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उचित नहीं है।
इस प्रकार शासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए
रामकृष्ण केयर,रायपुर में 23,
श्री बालाजी अस्पताल,रायपुर में 10,
एम.एम.आई अस्पताल,रायपुर में 7,
नारायणा अस्पताल, रायपुर में 21,
व्हीवाय अस्पताल, रायपुर में 10,
बाल्को अस्पताल, नया रायपुर में 20
अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में 4 बेड आरक्षित करने को कहा है।
साथ ही यह भी कहा है कि उपचार में आने वाला खर्च अस्पताल द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा।