CHHATTISGARH : गणेश उत्सव पर CORONA का असर, राज्य सरकार ने जारी किया गाइडलाइन… विश्व में कोहराम
1 min read
रायपुर। कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है। कोरोना का को असर त्यौहारों में भी दिख रहा है। कुछ दिनों में ही राखी यानी भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है। लेकिन कोरोना के चलते राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन कर दिया है। जिससे इसका रंग उड़ता नजर आ रहा है। बाजारों में रहने वाली रौनक भी सुनी पड़ी हुई है।
आपको बता दें की कोरोना संकट का असर अब गणेश उत्सव पर भी दिखने लगा है। जिसके चलते किसी भी मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट से अधिक नहीं होगी। मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15*15 फीट से अधिक नहीं होगा। पंडाल के सामने कम से कम 5000 वर्ग फीट की खुली जगह होना जरूरी।
इसी के साथ ही पंडाल एवं सामने 5000 वर्ग फीट की खुली जगह में कोई भी सड़क और गली का हिस्सा नहीं होना चाहिए। गणेशोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने कई गाइडलाइन जारी किए है।