अब तक 77,रायपुर में 77 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान…स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

अब तक 77,रायपुर में 77 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान…स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. वहीं राजधानी रायपुर में 77 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे पंडरी, आनंद नगर, डगनिया, एकता नगर, सरदानी दरबार, मोमिन पारा, तात्यापारा, टिकरापारा, लाखे नगर समेत कई इलाको में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में BSF के जवान भी शामिल है.
देर रात तक अभी और नतीजे आने बाकी है।