September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

रायपुर बड़ी खबर : ADG के घर पहुंचा CORONA, बेटी और पत्नी कोरोना संक्रमित

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कुछ दिन पहले नक्सल DIG ओपी पॉल कोरोना पॉजिटिव मिले थे, अब ADG की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। TOP लेवल के आईपीएस अफसर के घर में कोरोना के केस मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है। लॉकडाउन की वजह से अभी ADG आफिस नहीं जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले ADG लगातार आफिस आ रहे थे। हालाँकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहाँ आम सर्वेंट काम नही करते। पुलिस बटालियन के जवान घरों में काम करते हैं। संभावना है कि उन जवानों से ही अफसरों के घरों में संक्रमण पहुंच रहा है। रायपुर के शांति नगर में रहने वाले ADG की बेटी और पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है।

साथ ही आपको बता दें कि लॉकडाउन के दूसरे दिन राजधानी के कंटेनमेंट जोन को फोकस कर की गई कोरोना की जांच और लिए गए आठ सौ से ज्यादा सैंपल में सवा दो सौ से ज्यादा मरीज सामने आ गए। जिले में कुल 244 नए मरीजों का पता चला है। राजधानी के हॉट स्पॉट मंगलबाजार में 27, माना बस्ती में 13 डंगनिया में 9 तथा रामकुड में 6 मरीजों की पुष्टि है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने व्यापक स्तर में रेंडम जांच किया गया है, जिसमें अब तक के सबसे ज्यादा 244 कोरोना मरीज सामने आए हैं। राजधानी में जिला अस्पताल, एम्स के अलावा एक प्रायवेट डाक्टर को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं ईओडब्लू में पदस्थ एक उपनिरीक्षक को कभी संक्रमित पाया गया है। पंडरी कपड़ा मार्केट के कपड़ा दुकान के दो संचालक सहित तीन लोगों को भी संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज माना बस्ती में जाकर जांच की। शिविर लगाकर लगभग पचास लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 13 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पिछले दिनों माना में एक फेरी वाले के संपर्क में आने से मंगलबाजार में 40 से ज्यादा लोगों को संक्रमित पाया गया था। हॉट स्पाॅट मानकर इस इलाके में जांच की गई जहां एक साथ 27 मरीज सामने आ गए। इसी तरह काली नगर पंडरी में जांच के दौरान 4 मरीजों का पता चला डंगनिया बाजार में 7 और रामकुंड 6 मरीजों का पता चला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी के भीतर विभिन्न इलाकों में एक ही दिन में आठ सौ सैंपल लिए थे। इसी तरह गुढ़ियारी, मठपुरैना, टाटीबंध, बैरनबाजार, राजातालाब, चंगोराभाठा, भाठागांव, महावीर नगर, तिल्दा, सुंदरनगर, कवितानगर, लोधीपारा, अवंति विहार, सूरजनगर, लालपुर, कुशालपुर, डीडीनगर, ब्राम्हणपारा, मोवा, निमोरा, नगर निगम कालोनी आमापारा सहित शहर के कई रिहायशी इलाकों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *