COVID BREAKING : RAIPUR में जिला अस्पताल का सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव, मरने से पहले व्यक्ति ने लोगों में बांटा CORONA, फिर मिले 6 संक्रमित, बच्चें भी शामिल
1 min read
जांजगीर । जिले के हॉटस्पाट बने हसौद में फिर से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 3 महिला, 1 पुरुष और 2 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। हसौद में अब तक कुल 84 मरीज सामने आ चुके हैं। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि यहां संक्रमण की शुरूआत एक ऐसे मरीज से हुई थी जिसकी रायगढ़ में मौत हो गई थी, इस मरीज के संपर्क में आए लोग संक्रमित पाए गए थे, अब यहां से हर जांच में नए लोग सामने आ रहे हैं अब तक एक बड़ा आंकड़ा बन चुका है।
इधर, राजधानी रायपुर में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भी संक्रमित हो गए हैं, डॉक्टर को अस्पताल में मरीज से संक्रमण मिला है। परिवार में पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है, डॉक्टर लक्षण आने पर हो क्वारंटाइन हो गए थे।