Chhattisgarh | सेशन कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

Spread the love

Chhattisgarh: Congress to move High Court against Sessions Court order

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में अब सियासी और कानूनी लड़ाई एक बार फिर तेज होने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कर दिया है कि रायपुर सेशन कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

भूपेश बघेल ने कहा कि यह पूरा मामला न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले ही उन्हें इस केस से डिस्चार्ज किया जा चुका था, लेकिन अब CBI ने दोबारा सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के आदेश दिए हैं।

दरअसल, रायपुर सेशन कोर्ट ने CBI की रिव्यू याचिका को स्वीकार कर लिया है। CBI ने लोअर कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें भूपेश बघेल को आरोपों से बरी किया गया था। सेशन कोर्ट ने अब भूपेश बघेल को नियमित अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं और मामले की दोबारा सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि मार्च 2025 में CBI की विशेष अदालत ने भूपेश बघेल को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कोई ठोस आधार नहीं है। इसी फैसले को पलटने के लिए CBI ने सेशन कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

अब कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की तैयारी में है, जिससे यह मामला एक बार फिर राजनीतिक और कानूनी सुर्खियों में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *