Bijapur Maoist Attack | IED blast in Karregutta hills, 11 security personnel injured during anti-Naxal operation
बीजापुर। बीजापुर जिले की बीजापुर–तेलंगाना सीमा से सटी कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में माओवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए सिलसिलेवार IED धमाकों में कम से कम 11 जवान घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और CRPF की एलीट कोबरा यूनिट की संयुक्त टीम इलाके में एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान माओवादियों ने पहले से बिछाए गए प्रेशर IED को सक्रिय कर दिया। एक के बाद एक हुए धमाकों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। राहत की बात यह है कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है और माओवादियों की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस हमले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे माओवादियों की कायराना हरकत बताते हुए कहा कि हमारे जवान पूरी बहादुरी के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। घायल जवानों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि नक्सलियों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
