Chhattisgarh: Major administrative reshuffle in Chhattisgarh government, IAS officers given additional responsibilities
नवा रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से प्रशासनिक स्तर पर अहम फेरबदल के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार राज्य के तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार और नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी किरण कौशल (भा.प्र.से. 2009) को आगामी आदेश तक आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही, उनके आयुक्त समग्र शिक्षा पद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम 2016 के तहत समकक्ष पद घोषित किया गया है।
वहीं आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण (भा.प्र.से. 2009), आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा आईएएस अधिकारी आकाश छिकारा (भा.प्र.से. 2017), संयुक्त सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण को नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। उन्हें आगामी आदेश तक कलेक्टर, जिला–बस्तर के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।
यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
