Chhattisgarh | Masked men vacated a jeweler’s store.
राजिम, 13 जनवरी। नवापारा शहर में नकाबपोश बदमाशों ने कमलेश ज्वेलर्स और उत्तम चंद वस्त्रालय में चोरी की बड़ी वारदात अंजाम दी। घटना के बाद नगर में व्यापारी और नागरिक भय और आक्रोश में हैं।
जानकारी के अनुसार, चोर दुकान के पीछे वेंटिलेटर और बेसमेंट के रास्ते घुसे और 2 लाख रुपये नकदी, 20 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गए। घटना की पुष्टि सुबह दुकान खोलने पर हुई।
हथियार और सुराग: चोरों ने कुछ हथियार भी छोड़ दिए, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है।
पहले चेतावनी: कुछ दिन पहले ही नगर में नकाबपोश संदिग्ध युवक सीसीटीवी में दिखाई दिए थे, लेकिन सुरक्षा उपाय नहीं किए गए।
व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी नेटवर्क मजबूत करने और आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।
