IPL 2026 | RCB out of Chinnaswamy, Raipur-Navi Mumbai to be their home grounds
नई दिल्ली। IPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB ने इस सीजन के लिए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम को होम वेन्यू बनाने की योजना तैयार की है।
सूत्रों के अनुसार, RCB नवी मुंबई में 5 मैच और रायपुर में 2 मैच खेल सकती है। अभी तक टीम की ओर से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर कोई औपचारिक बातचीत नहीं की गई है।
भगदड़ के बाद बदला फैसला
दरअसल, 4 जून को IPL खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु में हुए RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े आयोजनों को लेकर सख्ती बरती। इसी वजह से BCCI को भी कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे।
राजस्थान रॉयल्स भी बदल सकती है होम ग्राउंड
इधर, राजस्थान रॉयल्स भी IPL 2026 में अपने घरेलू मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल सकती है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर कराए गए निजी सर्वे में स्टेडियम की हालत कमजोर बताई गई है। संभावित जोखिम को देखते हुए रॉयल्स जयपुर से मैच शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।
रायपुर के लिए बड़ी सौगात
अगर RCB रायपुर में होम मैच खेलती है, तो यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहले भी IPL और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है।
