Chhattisgarh: Big online betting racket busted, 4 arrested
रायपुर, 9 जनवरी। क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रुपए, दो लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक और हुंडई टक्सान कार जब्त की गई है। कुल जप्त संपत्ति की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि आरोपियों रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी और सागर पिंजानी को गंज इलाके के सिंधु भवन पार्किंग के पास कार में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पकड़ा गया। जांच में पता चला कि ये लोग आईपीएल के लिए पहले से जाल बिछा रहे थे और ग्राहकों को अलग-अलग वेबसाइट के मास्टर आईडी और कमीशन बेस पर सट्टा खेलाते थे।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी लगातार बड़े खर्च कर रहे थे और पिछले अपराधों में भी जेल जा चुके हैं। उनकी गतिविधियों पर पुलिस ने लंबे समय से निगरानी रखी हुई थी। आरोपियों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2) बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
रितेश गोविंदानी, 32 वर्ष, शंकर नगर
मोह. अख्तर, 32 वर्ष, मौदहापारा
विक्रम राजकोरी, 32 वर्ष, सुंदर नगर
सागर पिंजानी, 30 वर्ष, पुरानी बस्ती
