Chhattisgarh | विधायक की पत्नी का मामला, आत्महत्या के प्रयास की पुष्टि

Spread the love

Chhattisgarh: MLA’s wife’s case: Suicide attempt confirmed

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से सामने आए कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल से जुड़े मामले में अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। शुरुआती दौर में चाकू से हमले की खबरों के बीच पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह किसी बाहरी हमले का मामला नहीं, बल्कि आत्महत्या के प्रयास से जुड़ा है। फिलहाल सुमित्रा बघेल की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं।

मानसिक तनाव में थीं सुमित्रा बघेल

जगदलपुर सीएसपी सुमीत कुमार के मुताबिक, सुमित्रा बघेल अपनी मां के निधन के बाद लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं। इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने मंगलवार सुबह विधायक के सरकारी आवास में धारदार चाकू से अपने हाथ की नसों और गले पर वार कर लिया।

घटना के समय आवास में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें लहूलुहान अवस्था में देखा और तत्काल महारानी अस्पताल पहुंचाया।

हमले की आशंका पर पुलिस ने दी स्थिति स्पष्ट

घटना के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि विधायक की पत्नी पर किसी ने हमला किया है। हालांकि अस्पताल में बयान देने की स्थिति में न होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी। बाद में पुलिस द्वारा लिए गए बयानों और जांच में किसी बाहरी हमले की पुष्टि नहीं हुई।

अस्पताल में इलाज जारी, हालत स्थिर

महारानी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, गले में गंभीर चोट होने के बावजूद समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या के प्रयास से जुड़ा है और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *