Mann Ki Baat | CM Sai listened to the 129th episode of “Mann Ki Baat” with public representatives.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक प्रबोध मिंज और विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी अपनाने, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी जैसे अहम विषयों पर देश को प्रेरित किया। उन्होंने बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से बचने का स्पष्ट संदेश दिया, जो आज के समय में बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में वर्ष 2025 को भारत के लिए उपलब्धियों से भरा गौरवशाली वर्ष बताया। उन्होंने देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष अनुसंधान, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख किया। खिलाड़ियों और पैरा-एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ युवाओं के नवाचार और ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ जैसे मंचों की भी सराहना की।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ के सौर ऊर्जा से जुड़े प्रयासों की तारीफ करते हुए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का उल्लेख किया। वहीं, ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि को याद करते हुए समाज सेवा और त्याग के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
आईसीएमआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने एंटीबायोटिक के अनियंत्रित उपयोग पर चिंता जताई और नागरिकों से अपील की कि दवाइयां हमेशा चिकित्सकीय सलाह के अनुसार ही लें। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देते हुए देशवासियों को वर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘मन की बात’ देश को जोड़ने वाला, सकारात्मक सोच और राष्ट्रहित की भावना को मजबूत करने वाला कार्यक्रम है, जिसकी हर कड़ी प्रेरणा और जागरूकता का संदेश देती है।
